Multibagger Stock Free Updates 2023: रातों रात इस कम्पनी के शेयर से मालामाल हो गये लोग, एक साल में 50 हजार को बनाया 1.11 करोड़

Multibagger Stock: कहत है शेयर बाजार में जोखिम लेना काफी जरूरी होता है, लेकिन इसका फायदा भी जबरदस्त होता है। वहीं, पेनी स्टॉक में भी सबसे ज्यादा रिस्क होता है, लेकिन अगर स्ट्रॉंग फंडामेंटल वाला स्टॉक मिल जाए तो निवेशक को झटके में मालामाल बना देता हैं।  आज हम ऐसे ही एक पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी लेकर आए है, जिसने सिर्फ एक साल के भीतर ही अपने निवेशकों को झटके में करोड़पति बना दिया है।

आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों को चुटकी में मालामाल कर दिया है। अपने निवेशको को जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वित्तीय साल 2022-2023 के आशान्वित मल्टीबैगर शेयरों में से है।

इसके साथ ही कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने केवल एक साल के अंदर ही 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, अब भी इस शेयर में लगातार दम दिखाई दे रहा है क्योंकि इस शेयर ने इस साल भी अब तक 2,651 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। “Multibagger Stock”

Multibagger Stock

Kaiser Corporation Limited Company – Overview

कंपनी का नामKaiser Corporation Ltd. Company
बिजनेस ग्रुप का नामNot Applicable
Date of Incorporation1993-09-20 00:00:00
ISIN CodeINE229G01022
DescriptorRegistered
कंपनी का पतायूनिट नंबर 283-287, “एफ” विंग, दूसरी मंजिल, सोलारिस- I, साकी विहार रोड, अंधेर्ट (पूर्व),
शहरमुंबई
राज्यमहाराष्ट्र
देशभारत
पिन कोड400072
टेलीफोन22662709, 22665661, 40917638, 40917639
फेक्स22042922
ई-मेल[email protected]
वेबसाइटHttp://www.kaiserpress.com

Multibagger Stock – Kaiser Corporation share price

5 मई 2021 को कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर बीएसई (BSE) पर 36 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) सालभर में बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

दरअसल, इसने अपने निवेशकों को तगड़ा 22,219.44% का रिटर्न  दिया है। वहीं बात करें पिछले छह महीने (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) की तो यह शेयर 44 पैसे से बढ़कर 80.35 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान इस शेयर अपने निवेशकों को 18,161.36% का रिटर्न दिया।

साथ हीं, इसी तरह इस साल यह 2,651.71% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को इस कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) यह शेयर पिछले एक महीने में 33.70  से बढ़कर 80.35 रुपये का हो गया। इसका मतलब महीने भर में इस शेयर ने 138.43% का रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 21.37% भागा है। “Multibagger Stock”

इसे भी पढ़े – PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Village Wise Free 2023

Multibagger Stock Prime History- Kaiser Corporation

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की हिस्ट्री काफी शानदार और मजेदार है। 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर यह प्रति शेयर 36 पैसे पर था और अब (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) ये 80.35 रुपये पर है। यानी इस दौरान इसने 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर पिछले छह महीने (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) की बात करें तो इस दौरान इस शेयर ने 44 पैसे को 80.35 रुपये तक पहुंचा दिया है। इस दौरान इस शेयर ने 18,161.36% का रिटर्न दे दिया है।

अभी भी दिखा रहा है कंपनी का दम- Kaiser Corporation share price

चलिए अब आपको इस साल की इस कंपनी की बात कर लेते है। आपको बता दें कि अब तक इस कंपनी ने कुल 2,651.71% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस शेयर ने पिछले एक महीने  (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) में भी 33.70 से बढ़कर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 80.35 रुपये पर आ गया। इसका मतलब है कि एक महीने में इसने कुल 138.43% का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, यदि आप इस समय भी इसमें इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं क्योंकि करीब पिछले पांच से ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% ऊपर गया है। “Multibagger Stock”

निवेशकों को हुआ फायदा- Kaiser Corporation share

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस की हिस्ट्री की बात करें तो यह बड़ी जबरदस्त है। अगर आपने सालभर पहले इस कंपनी के स्टॉक में 36 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपये का निवेश किए होते तो आज यह आपको 50 हजार रुपये की रकम के बदले 1.11 करोड़ रुपये होती जाती है।

इसके अलावा अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 50 हजार रुपये का निवेश होता तो यह आज आपको 91.30 लाख रुपये हो जाते है। यहां तक कि अगर आप या कोई निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में इस साल 50 हजार रुपये का निवेश किया होता या लगाया होगा तो उसकी रकम आज 13 लाख रुपये हो गई होगी।

इसे भी पढ़े – PM Kisan e-KYC: अभी तक नहीं मिली PM किसान की क़िस्त, तुरंत कर लें यह काम

Kaiser Corporation के बारे में

चलिए अब आपको इस कंपनी (Multibagger Stock) के बारे में और जानकारी देते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी सितंबर, 1993 में मुंबई में स्थापित हुई थी। कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी की पहचान इस कंपनी को 15 मार्च, 1995 को मिली थी। जिसके बाद 5 नवंबर 2013 को इस कंपनी का नाम बदलकर ‘कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ रख दिया गया था।

आपको बता दें कि यह कंपनी पत्रिकाओं, स्टेशनरी आर्टिकल्स, लेबल, और कार्टन का काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग, इंजीनियरिंग सामान और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है। “Multibagger Stock”

Official WebsiteClick Here
Website HomepageClick Here

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड FAQs

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कब स्थापित हुई थी?

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सितंबर, 1993 में मुंबई में स्थापित हुई थी।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड किन परियोजनाओं में काम करती है?

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पत्रिकाओं, स्टेशनरी आर्टिकल्स, लेबल, कार्टन, इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग, इंजीनियरिंग सामान और टर्नकी परियोजनाओं में काम करती है।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने 2021-2में कितने का रिटर्न दिया है?

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने 2021-22 में 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Leave a Comment